शारदा रिपोर्टर मेरठ। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है, इसी उद्देश्य से सैफी संघर्ष समिति के तत्वावधान में पंजाब में आई बाढ़ आपदा में अपनी सेवा देने के लिए चौथी बार शुभकामना हॉस्पिटल के सहयोग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर अलग अलग देहात क्षेत्रों में लगायें जाएंगे। जिसमें टीम के डॉक्टरों द्वारा चेकअप और सभी प्रकार की दवाईयां निशुल्क प्रदान की जाएगी।
सैफी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हसीन सैफी ने बताया कि पंजाब में आई आपदा को देखते हुए समिति के राष्ट्रीय महासचिव मौहम्मद सलीम सैफी और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नसीम आलम सैफी ने टीम को लुधियाना के लिए रवाना किया। इस दौरान सैफी संघर्ष समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर सैफी संघर्ष समिति ने भी पंजाब टीम द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो में राशन सामग्री वितरित करने की व्यवस्था की। ताकि जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक सहायता मिल सके। इस दौरान सैफी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हसीन सैफी ने बताया कि, पंजाब के लिए रवाना हुए जत्थे में प्रदेश अध्यक्ष पंजाब मेहरदीन सैफी और प्रदेश संगठन मंत्री रिजवान सैफी पूरी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। जबकि, अन्य सुविधाओं का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा।

इस जत्थे की रवानगी के मौके पर मौहम्मद सलीम सैफी, नसीम आलम सैफी, डाक्टर नवाब सैफी, अनवार सैफी, सरफराज सैफी, बिल्लू सैफी, यूसुफ सैफी, मौहम्मद शुऐब सैफी, डाक्टर इमरान खलील, मौहम्मद सुहेल सैफी, रोबिन चौधरी, आदिल, आसिफ, आदी मौजूद रहे।


