Home न्यूज़ साहिबाबाद: संपत्ति में निवेश का झांसा देकर 60 लाख की ठगी

साहिबाबाद: संपत्ति में निवेश का झांसा देकर 60 लाख की ठगी

0

साहिबाबाद। संपत्ति में निवेश करने और फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगों ने युवक से करीब 59.65 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवक ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत देकर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शिव कुमार शर्मा भोजपुर दौसा बंजारपुर परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रियदर्शिनी एजुकेशनल ट्रस्ट में कार्यरत हैं। उन्हें ट्रस्ट का आॅफिस खोलने के लिए जगह की आवश्यकता थी। वह डीएलएफ में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर पहुंचे तो वहां जय प्रकाश और मन्नू कसाना निवासी डीएलएफ भोपुरा एवं दीपक कुमार निवासी दिलशाद कॉलोनी दिल्ली मिले।

तीनों ने उन्हें तीन मंजिल फ्लैट दिखाया। तीनों फ्लैट पसंद आने पर उन्होंने 39.15 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने आठ लाख रुपये और ले लिए। तीनों ने उन्हें अपनी बातों में फंसाकर फ्लैट बनाकर बेचने का झांसा भी दिया। जिसके चलते उन्होंने 12.50 लाख रुपये और दे दिए। आरोपियों ने फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं कराई है, और न ही उनके रुपये वापस दिए। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here