Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशSaharanpurसहारनपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, पति की मौत

सहारनपुर: ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, पति की मौत

– पत्नी की हालत गंभीर, समारोह से लौट रहे थे घर


सहारनपुर। बेहट में कलसिया-छुटमलपुर रोड पर शादी समारोह से वापस लौट रहे दंपती की बाइक में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बताया गया कि हादसा मंगलवार की देर रात हुआ। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी जल सिंह (40) पुत्र सुखबीर अपनी पत्नी राजू (30) के साथ कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव कलसिया में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आया था। वापस लौटते समय गांव बुबका के पास उनकी बाइक में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दंपती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को उसका चालक मौके से लेकर फरार हो गया।

उधर, सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी बेहट ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान जल सिंह की मौत हो गई। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments