– खेड़ा अफगान में हुआ हादसा, हरिद्वार से गंगा स्नान जा रहे थे सभी।
सहारनपुर। खेड़ा अफगान क्षेत्र के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार से जा रही एक ईको कार सड़क किनारे खड़े खाद से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से तीन यात्रियों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। मामला थाना नकुड क्षेत्र का है
नकुड़ के सीओ एसएन वैभव पांडे, थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम, अंबेहटा चौकी प्रभारी विकास चारण, एसआई रणबीर शर्मा और 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए है।
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ईको कार करनाल नंबर की थी और उसमें सवार सभी लोग हरियाणा के रहने वाले थे, जो हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार की रफ्तार काफी अधिक थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे कार पीछे से सड़क किनारे खड़े खाद लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।
हादसे में हरविंदर पुत्र ओमप्रकाश, पृथ्वी पुत्र आसाराम और मोतीराम पुत्र पुनाराम की मौत हो गई। बाकी घायलों को दो एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी।
सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडे ने बताया कि हादसे की वजह तेज रफ्तार और असावधानी रही। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।