spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsSaharanpur Accident: खाई में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर तीन की मौत

Saharanpur Accident: खाई में ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर तीन की मौत

-

– बेकाबू होकर पांच-छह फीट नीचे खेत में गिरा, काफी मशक्कत के बाद शव निकाले बाहर।

सहारनपुर। एक ट्रैक्टर खेत में पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग नीचे दब गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर सीधा कर शवों को बाहर निकाला। तीनों मंगलवार देर रात ट्रैक्टर से जनता रोड की ओर किसी काम से गए थे। लौटते समय ट्रैक्टर बेकाबू हो गया। वह सड़क किनारे लगभग पांच-छह फीट नीचे खेत में पलट गया। हादसा बेहटा रोड पर मढ़ गांव के पास हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया मरने वालों की पहचान खुबनपुर के रहने वाले विशंभर (70), करण (40) और अपिन (25) के रूप में हुई है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ईंट भट्टों के लिए खेतों से मिट्टी निकाली जा रही है। इस वजह से रास्ते और खेतों के बीच गहराई बढ़ गई है। कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने और सुरक्षा के उचित इंतजाम करने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

विशंभर सिंह के बेटे अभय सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे उनके पिता गांव के ही अपिन और करण पाल के साथ खेत में बुआई करने निकले थे। देर रात तक भी जब तीनों घर नहीं लौटे तो अभय ने अपिन को फोन किया। करीब 10:45 बजे हुई बातचीत में अपिन ने बताया कि वे सरकड़ी शेख के पास पहुंच चुके हैं और 10 मिनट में घर आ जाएंगे।

लेकिन इसके बाद दोबारा फोन करने पर उनका मोबाइल बंद मिला। देर रात जब तीनों के घर न पहुंचने पर चिंता बढ़ी तो अभय कुछ ग्रामीणों के साथ खोजने के लिए निकल पड़े। खोजबीन के दौरान गांव मढ़ के पास एक खेत में वाहन की लाइट जलती हुई दिखाई दी। वहां पहुंचकर देखा गया कि ट्रैक्टर पलटा हुआ था और तीनों उसके नीचे दबे हुए थे।

ग्रामीणों ने तत्काल प्रयास कर ट्रैक्टर हटाकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अभय सिंह ने बताया कि उनके पिता विशंभर सिंह वर्ष 1995 में बसपा सरकार में जिला अध्यक्ष रहे थे। एक साथ तीन लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts