गाजियाबाद। यूपी में अगर फिल्म की शूटिंग की तो तुम्हें जान से मार दूंगा। तुम्हारे बेटे को किडनैप कर लूंगा। तुम्हारे साथ रेप करूंगा। तुम्हारे पति को भी नहीं छोड़ूंगा।’ ये धमकी सास कभी बहू थी सीरियल फेम एक्टर मुकेश जगदीश भारती को मिली है। फोन कॉल करने वाले ने खुद को रवि पुजारी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया है। वह नंबर बदल-बदलकर लगातार धमकी दे रहा था। इसी को लेकर गुरुवार को फिल्म डायरेक्टर मंजू मुकेश भारती और उनके पति मुकेश जगदीश भारती ने गाजियाबाद पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। उनके तहरीर पर नंदग्राम पुलिस ने ऋकफ दर्ज कर ली है। अब पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी का नाम सतेंद्र त्यागी (पुत्र अनुज दयाल त्यागी) है और वह गाजियाबाद का रहने वाला है। सतेंद्र खुद को कुख्यात अपराधी रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताता है। इस गैंग पर पहले भी कई एक्टर को धमकी देने के आरोप लग चुके हैं।
वहीं, फिल्म डायरेक्टर मंजू मुकेश भारती ने बताया कि पिछले कई सालों से मैं लगातार परेशान हूं। सतेंद्र त्यागी मुझे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल करके जानलेवा हमला, रेप और मेरे बेटे को किडनैप करने की धमकी देता रहा है।
साथ ही मेरे पति पर भी हमले की धमकियां दे रहा है। मेरे पति मुकेश जगदीश भारती को रेडिसन होटल बरेली ने ब्रांड का एम्बेसडर नियुक्त किया था। इसी दौरान सतेंद्र त्यागी ने कॉल करके होटल प्रबंधन को हमारे बारे में झूठी जानकारी दी। जिसके बाद रेडिसन होटल ने मेरे पति को ब्रांड एम्बेसडर पद से हटा दिया।
फिल्म डायरेक्टर ने आगे बताया कि सतेन्द्र त्यागी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाता रहा है। 2 जुलाई 2025 को मेरे पति के जन्मदिन के मौके पर उसने गंदे-गंदे कमेंट किए, जिससे हमें आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ा।
सतेन्द्र त्यागी हमें उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने से रोकने के लिए किडनैप करने और जान से मारने की धमकी भी देता है। इसके कारण मैं अपना काम सही से नहीं कर पा रही और मेरा परिवार भी सतेंद्र त्यागी से काफी डरा हुआ है।
इसी वजह से मुंबई से हमारी टीम यूपी में शूटिंग के लिए आने से डर रही है। मैं अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा चाहती हूं। यूपी आने पर हमें, मेरे पति और परिवार को खतरा है, इसलिए तत्काल सुरक्षा और कार्रवाई की आवश्यकता है।
फिल्म के कलाकारों को मिलेगी सुरक्षा
पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया-प्रदेश सरकार ने फिल्म की शूटिंग में शामिल दो कलाकारों और स्टाफ को सुरक्षा देने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। ऐसे में उन्हें संपूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी और आरोपी सतेन्द्र त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।