Wednesday, July 16, 2025
HomeWorld Newsएस जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकारा

एस जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकारा

  • पाक की मदद करने पर चीन को भी सचेत किया।

एजेंसी, बीजिंग। चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन की बैठक में जयशंकर ने चीन के सामने पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने कड़ा संदेश देते कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

जयशंकर ने कहा कि भारत आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही उन्होंने पाक की मदद करने पर चीन को भी अपने अंदाज में चेतावनी दी। भारत की इस लताड़ के बाद पाकिस्तान के सुर बदले-बदले दिखे।

जयशंकर की इस कड़ी फटकार पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के सुर काफी नरम पड़ गए। वह कहने लगे कि पाकिस्तान शांति और स्थिरता वाला रिश्ता चाहता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर चीन और पाकिस्तान को एक साथ कड़ा संदेश।

उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र किया और कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा। जयशंकर ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाक पर आॅपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को बिलकुल सही ठहराया। जयशंकर का यह रुख देखकर पाकिस्तान और चीन की बोलती बंद हो गई। जयशंकर ने इस दौरान कहा कि एससीओ समूह को आतंकवाद और चरमपंथ से निपटने के अपने स्थापना उद्देश्य पर कायम रहना चाहिए और इन चुनौतियों से निपटने में कोई समझौता नहीं करने वाला रुख अपनाना चाहिए। जयशंकर ने कहा कि पहलगाम हमला जम्मू-कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और धार्मिक विभाजन पैदा करने की साजिश के तहत किया गया था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments