- छात्र कर रहे रूसी भाषा में नमस्ते,
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के छात्र अब कर रहे रुसी भाषा में बात। रुस के प्रोफेसर कह रहे नमस्ते भारत। मेरठ में आज से रुसी कल्चर सेंटर की विधिवत शुरुआत हो गई। इस कल्चर सेंटर में रुस से आए प्रोफेसर छात्र छात्राओं को रुसी भाषा सिखा रहे हैं। कई छात्रों को तो सर्टिफिकेट भी आज मिल गया।




