Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ के धावकों ने मनवाया लोहा

मेरठ के धावकों ने मनवाया लोहा

0
मेरठ के धावकों ने मनवाया लोहा

दौराला। अयोध्या के डाभासेमर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय खेल मैदान पर पांच जून को आयोजित हुई। तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट्स चैंपियनशिप में मेरठ के धावको ने अपना लोहा मनवाया। अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट्स में मेरठ के तीन धावकों ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में 22 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में मेरठ से भराला निवासी रविंद्र कुमार फौजी ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम, 1500 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं, दुल्हैड़ा निवासी संतोष चौहान ने 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेंद्र शर्मा ने 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मेरठ का नाम रोशन किया। पदक जीतकर लौटे तीनों धावकों का ग्रामीणों ने स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here