Thursday, April 17, 2025
HomeGhaziabadसाइबर अपराध: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर तीन लोगों से ठगे 97.58...

साइबर अपराध: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर तीन लोगों से ठगे 97.58 लाख रुपये


गाजियाबाद। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठग अब एआई की मदद से तैयार प्रमोशन की फर्जी वीडियो की मदद से लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। शातिरों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 97.58 लाख रुपये ठग लिए। तीनों साइबर अपराध थाने में मुकदमे दर्ज कराए हैं।

 

राजेंद्रनगर के रहने वाले विकास नागरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक विज्ञापन देखने के बाद उस पर क्लिक किया तो वह एक ग्रुप में जुड़ गए। ग्रुप में एक व्यक्ति ने खुद को तुर्की से बताकर उनसे बात की और शेयर ट्रेडिंग कर 100 फीसदी तक फायदा पहुंचाने की बात कही। ग्रुप में उन्हें यूएस डॉलर में निवेश करने की बात बताई। विश्वास करके उन्होंने कई बार में 20.13 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने निवेश की गई रकम को निकालने का प्रयास किया तो और रुपये की मांग करने लगे। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

वहीं, वैशाली निवासी रेखा सिंह से ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 29.80 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखने के बाद उन्होंने लिंक पर क्लिक किया था। जिसके बाद वह ग्रुप में जुड़ गईं, वहां उन्हें शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी की गई। इसके बाद उनसे एक एप इंस्टॉल कराई गई और अलग-अलग शेयर में रुपये निवेश कराए गए। शुरूआत में उन्हें मुनाफे की रकम भी मिली लेकिन उन्होंने वह रकम वापस निवेश कर दी। ऐसा करके उन्हें वॉलेट में करीब तीन करोड़ रुपये मुनाफे समेत दिखाए देने लगे। उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उनसे और रुपये की मांग की गई तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

वहीं, संजयनगर निवासी करण सिंह से भी ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 19.85 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने भी साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि तीनों मामलों में ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिन खातों में रकम गई है। उनकी भी जानकारी निकलवाई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments