spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशVaranasiमुंबई से वाराणसी पहुंचे यात्री से पांच लाख की लूट

मुंबई से वाराणसी पहुंचे यात्री से पांच लाख की लूट

-

  •  आजमगढ़ जाने के लिए बुक किया था ऑटो, अगले दिन रिंग रोड पर मिला बेसुध।

वाराणसी। सिगरा थाने में आजमगढ़ निवासी रामकेश ने दो लाख रुपए और तीन लाख के सामान की लूट की एफआईआर दर्ज कराई है। रामकेश का आरोप है कि वह मुंबई से 21 जून की रात में लौटा था। यहां से आजमगढ़ जाने के लिए शेयरिंग आॅटो किया था। जिसमें एक आदमी और बैठा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा और अगले दिन सुबह रिंग रोड पर एक नाले में गिरा मिला। जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल सिगरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

रामकेश ने जीआरपी और सिगरा पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मै 21 जून की रात ट्रेन से मुंबई से वाराणसी पहुंचा था। आजमगढ़ के गोपालपुर निवासी रामकेश ट्रेन से उतरकर बाहर निकले और रोडवेज पहुंचे पर वहां कोई बस नहीं मिली तो वापस फ्लाईओवर के सामने पहुंचे। यहां एक आॅटो चालाक ने आजमगढ़ चलने के लिए हामी भर दी पर उसमे एक व्यक्ति और बैठा तो उसने कहा शेयरिंग में चलते हैं। हमें भी आजमगढ़ जाना है।

रामकेश ने बताया कि मैं शेयरिंग पर तैयार हुआ और अपना सामान आॅटो में चढ़ाया और पीछे की सीट पर बैठ गया। रस्ते में कहीं पीछे बैठे व्यक्ति ने सुनसान जगह पर मुझे कुछ सुंघाया जिससे मै बेहोश हो गया। सुबह आंख खुली तो खुद को एक नाले में पड़ा पाया। आस-पास के लोगों से जगह पूछी तो पता चला की ये रिंग रोड है। फिर घर को फोन किया तो परिजन लेने आये।

पीड़ित ने बताया कि जब होश आया तो मोबाइल भी कुछ दूर पर मिला। जिसका मैसेज चेक किया तो। कई बार में यूपीआई से करीब 2 लाख रुपए अलग-अलग यूपीआई पर ट्रांसफर किए गए थे। इसके अलावा मुंबई से जो मै तकरीबन तीन लाख का सामान लेकर आया तो वो सब लूट लिया गया। जिसके बाद में जीआरपी पहुंचा और शिकायत की तो हमें सिगरा थाने भेज दिया गया जहां एफआईआर दर्ज हो गई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी सिगरा संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर लिख ली गई है। जिस जगह से उसे आॅटो में बैठाया गया था। वहां ले जाकर उससे शिनाख्त करवाई गई है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts