Home उत्तर प्रदेश Muzaffarnagar हाईवे-9 पर आज आधी रात से रूट डायवर्जन

हाईवे-9 पर आज आधी रात से रूट डायवर्जन

0

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है। शिवभक्त गंगा जल लेकर आने लगे हैं। ऐसे में शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए 25 जुलाई की रात 12 बजे से तीन अगस्त की रात 10 बजे तक छोटे व हल्के वाहनों का भी रूट डायवर्जन कर दिया गया है। जबकि भारी वाहनों का रूट डायवर्जन पहले ही किया जा चुका है। इस दौरान केवल विशेष छूट वाले वाहन की विशेष अनुमति यानि के पास के साथ आएंगे जाएंगे।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि रूट डायवर्जन के लिए जिले में छिजारसी टोल, निजामपुर मोड जैसे मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। हाईवे-9 से गुजरने वाले वाहनों को विभिन्न मार्गों से होकर गुजारा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here