शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर गुरुवार को छत्रपति शिवाजी स्मारक, जीरो माइल बेगमपुल पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सेवा भाव के साथ बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी वितरित की।

कार्यक्रम का उद्देश्य मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर समाज के कमजोर वर्गों के साथ खुशियां साझा करना एवं मानव सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पंकज कंसल, एस रविचंद्रन, मनोज बाजपेई, डॉ सतीश चन्द्र शर्मा, रेनू कंसल, कुसुम बंसल, वसंती रविचंद्रन, प्रियंका सिंघल, कल्पना बाजपेई आदि का सहयोग रहा।


