रोहटा। पूठ खास स्थित सत्यधाम आश्रम में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में अयोध्या में 500 वर्षो के बाद प्रभु श्री राम के वापस लौटने के उपलक्ष्य में दीप उत्सव, आरती, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस मौके पर विश्व हिंदू महा संघ के जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि लाखों लोगों के बलिदान के बाद आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। हम सबके लिए ऐतिहासिक और गौरव का दिन है कि यह दिन हिंदू समाज के लिए गौरवशाली है। हिंदू समाज हाल ही में नही आने वाली पीढ़ियां भी इस पर्व को दिवाली की तरह ही बनायेगे। भारत देश में हर वर्ष 22 जनवरी श्रीराम मंदिर का स्थापना दिवस को भी दिवाली के रूप में ही मनाया जायेगा।
इस मौके पर सत्यधाम आश्रम के संस्थापक मांगे राम शर्मा, विजेंद्र प्रमुख, रामकुमार प्रधान डूंगर, बिट्टू, जिला प्रभारी यशपाल, ललित शर्मा, सुरेंद्र तोमर, जितेंद्र, सुशील शर्मा, राजू, मनोज, अश्वनी राठी, प्रमेंद्र सिंह, कपिल आदि मौजूद रहे।