spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports Newsजायसवाल ने टपकाया आसान कैच तो आगबबूला हुए रोहित शर्मा

जायसवाल ने टपकाया आसान कैच तो आगबबूला हुए रोहित शर्मा

-


एजेंसी, मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में हर दिन पिछले दिन की तुलना में ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया की पारी 369 रनों पर खत्म हुई जिससे ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त मिली और उन्होंने दूसरी पारी खेलना शुरू कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कई कैच छोड़े। इस दौरान जब यशस्वी जायसवाल ने दूसरी बार कैच छोड़ा तो कप्तान रोहित शर्मा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। रोहित ने गुस्से में जो हरकत की वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

यशस्वी जायसवाल ने छोड़े तीन अहम कैच
यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान कुल तीन कैच छोड़े। पहला कैच उन्होंने उस्मान ख्वाजा का छोड़ा। दूसरा सबसे अहम कैच उन्होंने मार्नस लाबुशेन का छोड़ा। जिस वक्त जायसवाल ने लावुशेन का कैच छोड़ा वे 46 रन बनाकर अपने अर्द्धशतक से मात्र 4 रन दूर थे।

जायसवाल ने छोड़ा लाबुशेन का कैच
ऐसे में अगर इस वक्त यशस्वी ने उनका कैच लपक लिया होता तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा फायदा साबित हो सकती थी। जायसवाल ने लाबुशेन का कैच लेने का मौका गंवाया लेकिन कंगारू बल्लेबाज ने अर्द्धशतक जड़ने का मौका नहीं गंवाया। इसके बाद एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का कैच टपका दिया।

जिस वक्त यशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का कैच गंवाया टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने गुस्से में हवा में हाथ दे मारा। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इस गुस्से का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts