26 फरवरी को होगा महाशिवरात्रि का स्नान मांग हुई तो जाएंगी बसें।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। महाकुंभ के लिए प्रयागराज गई रोडवेज बसें लौटने लगी हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ बसें ही अब प्रयागराज में रह गई हैं, वे भी महाकुंभ संपन्न होने के बाद लौट आएंगी।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की बसें लगाई गई हैं। मेरठ रोडवेज रीजन से भी 400 से ज्यादा बसों को प्रयागराज के लिए भेजा गया था, जिन्हें अलग-अलग जनपदों से संचालित किया जा रहा था। मेरठ डिपो और सोहराबगेट डिपो से भी करीब 300 बसें प्रयागराज भेजी गई थीं। अब ये बसें वहां से लौटने लगी हैं।
मेरठ डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी जगदीश शर्मा ने बताया कि प्रयागराज गई बसें वापस लौट आई हैं। मांग होने पर ही अब बसों को भेजा जाएगा। बसों के आने पर इन्हें उनके रूटों पर भेजा जाने लगा है। इससे यात्रियों को राहत मिलने लगी है। वहीं सोहराबगेट डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि उनके डिपो की भी सभी बसें प्रयागराज महाकुंभ से लौट आई हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है। इसमें बसों की मांग हुई तो भेजा जाएगा।