– सिविल लाइंस समेत कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप, बड़ा हादसा होने से बचा।
बदायूं। शहर में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। बरेली रोड पर इंदिरा चौक से आगे बदायूं डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरी। यह घटना रात करीब तीन बजे हुई। बस में केवल चालक और परिचालक सवार थे, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान होने से बच गया।


