शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज सुबह गंभीर हादसा होने से बच गया। एक अनियंत्रित कैंटर की चपेट में आकर भूसा भरी ट्रैक्टर ट्राली विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे विद्युत पोल भी टूट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक के चोट आयी है। वहीं मौके से कैंटर चालक फरार हो गया।

मंगलवार सुबह 4:45 बजे कांधला से नदीम नाम का ड्राइवर हापुड़ रोड स्थित एक डेयरी के लिए भूसा ला रहा था। बच्चा पार्क स्थित सेंट थॉमस हिंदी मीडियम स्कूल के सामने डिवाइडर कट के पास एक कैंटर वाले ने बहुत तेजी से कैंटर को मोड दिया। जिस कारण कैंटर के पिछले हिस्से में ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा अटक गया और कैंटर की गति तेज होने के कारण ट्रैक्टर उसके साथ घिसटता चला गया। जिस कारण वह ट्रांसफार्मर के खंभों से जा टकराया और खंभे टूट गए। हादसे में नदीम के हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और पैर में भी चोट आई है। चालक के साथ तीन अन्य व्यक्ति भी थे जो सकुशल है।



