शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र स्थित गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल, बी-113 शास्त्रीनगर के प्रिंसिपल केवल जीत को ई-मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किए जाने के बावजूद शेष आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित पक्ष असंतुष्ट नजर आ रहा है।

प्रिंसिपल केवल जीत ने बताया कि 10 दिसंबर 2025 को उनके स्कूल की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर लगातार धमकी भरे ई-मेल प्राप्त हुए थे। इन ई-मेल में हथियार और गोलियों की तस्वीरें भेजते हुए दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। साथ ही पुलिस के पास जाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। एक ई-मेल में बैंक खाते का विवरण भेजकर रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नौचंदी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन पीड़ित का कहना है कि इस साजिश में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिन पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इसी को लेकर प्रिंसिपल केवल जीत राष्ट्रीय लोकदल (लोकदल) के कार्यकतार्ओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और डॉ. विपिन ताडा से मुलाकात कर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग की।
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित को निष्पक्ष जांच, शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और आवश्यक सुरक्षा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

