शारदा रिपोर्टर मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क के क्रिकेट मैदान पर रिसरक्टेड इलेवन और फ्यूरी इलेवन के बीच रविवार को क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे रिसरक्टेड इलेवन ने फ्यूरी इलेवन की टीम को पांच विकेट से हराया। रिसरक्टेड इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी फ्यूरी इलेवन की टीम ने 24.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 130 रन बनाएं जिसमें अक्षय राय ने 22, आदित्य ने 19 और विकास ने 18 रनों का योगदान दिया।
रिसरक्टेड इलेवन की ओर से देवेंद्र ने तीन, आर्यन हरेंद्र ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिसरक्टेड इलेवन ने 21 ओवरों में ही मात्र पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसमे अक्की ने 36, मनीष ने 27, अक्षय ने 23 रन बनाए। फ्यूरी इलेवन की ओर से वासु ने दो, विक्रांत, आदित्य ने एक-एक विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर आॅफ द मैच देवेंद्र (रिसरक्टेड इलेवन) बेस्ट बल्लेबाज अक्की (रिसरक्टेड इलेवन) को चुना गया। वहीं, दूसरा मैच अंडर-14 का एसकेके और वीसीए के बीच खेला गया जिसमें वीसीए ने सात विकेट से मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर एसकेके ने 25 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाएं जिसमें सुधीर ने 31, निखिल ने 17, मनु ने 14 रन बनाएं वही वीसीए के खिलाड़ी देव, समर, अक्ष ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीसीए की टीम 20 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर 136 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें समर ने 66, देव ने 21, अंश ने 13 रन बनाएं, टीम एसकेके के बॉलर अक्ष ने दो और आरव ने एक विकेट लिया। लए प्लेयर आॅफ द मैच समर (वीसीए) को चुना गया।