दौराला। कस्बा वार्ड सात स्थित राधे सेवा सदन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी कार्य पर योजना तैयार की गई तो वहीं युवाओं को नए पद भर देते हुए उन्हें अनेक जिम्मेदारियां सौंपी गई।
बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री भविष्य भार्गव ने करते हुएं आकाश अहलावत को नगर उपाध्यक्ष, ध्रुव पंडित को तहसील संयोजक, ईशाका चौहान को नगर सह छात्रा प्रमुख, युर्षिका शर्मा स्टूडेंट सेवा विद्यार्थी विभाग, ज्योति शर्मा निशांत पांचाल को खेल आयाम नगर संयोजक, युवराज पंडित, वंश उपाध्याय को नगर सह मंत्री पद पर नियुक्त किया। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।बैठक का संचालन केशव ठाकुर ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अंशिका कश्यप, आकाश उपाध्याय व धनराज आदि सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।