शारदा रिपोर्टर मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेस- 5 के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गई, जिसका विषय महिला स्वावलंबन एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी था, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में शशि भूषण उपाध्याय सहायक निदेशक क्षेत्र सेवायोजन कार्यालय एवं सचिन कुमार जिला रोजगार अधिकारी उपस्थित थे।
शशि भूषण ने विभिन्न सरकारी पोर्टल की जानकारी दी जिसमें छात्राएं अपना पंजीकरण करा कर रोजगार की दिशा में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी व सशक्त बन सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्राएं अपनी क्षमताओं को पहचाने और स्वावलंबी बने।
जिला रोजगार अधिकारी सचिन कुमार ने कहा कि आने वाला समय नारी शक्ति का समय है इसलिए बेटियों को सीमित दायरा छोड़कर अपनी शक्तियों को पहचानना होगा। साथ ही उन्होंने छात्रों से भी आग्रह किया कि यदि आप समाज की प्रत्येक बेटी बहन का सम्मान करोगे तो नारी सशक्तिकरण स्वयं ही हो जाएगा।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और समानता को सुनिश्चित करते हुए छात्राओं को आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से स्वावलंबी बनाना एवं सरकार की सभी महिला संबंधी योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराना था।