Tuesday, July 8, 2025
HomeEducation Newsआरजी कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस

आरजी कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शुक्रवार को रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में एनसीसी, एनएसएस, रेंजर्स एवं स्पोर्ट्स के विभाग द्वारा महाविद्यालाय प्रांगण में 75वें गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. पारुल सिंह द्वारा की गई, उन्होंने तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य महेश चंद्र जैन का स्वागत महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. पारुल सिंह ने पौधा देकर किया। जबकि प्राचार्या प्रो.पारुल सिंह का स्वागत चीफ प्रॉक्टर प्रो. नीलम सिंह ने पौधा देकर किया।

इस मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य राजीव अग्रवाल एवं पवन भार्गव भी कार्यक्रम में शामिल हुए जिनका स्वागत डीन आॅफ साइंस प्रो. कल्पना चौधरी ने पौधा देकर किया। प्रबंध समिति के सदस्यों तथा प्राचार्या को एनसीसी के कैडेट्स द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर से सम्मानित किया गया। सम्मानित सदस्यों व प्राचार्या ने एनसीसी की परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सुंदर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा वंदे मातरम व वो देखो वतन के उजायरे चले नामक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। हॉस्टल की छात्राओं ने भी रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान यौगिक विज्ञान विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार प्रस्तुत किया गया ।

इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने वाली बंधुता के लिए संकल्पित होकर प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रो.अंजुला राजवंशी ने किया। निदेशक उच्च शिक्षा का संदेश प्रो. सुनीता द्वारा पढ़कर सुनाया गया।

रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य महेश चंद जैन ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. पारुल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के सभी नागरिकों को देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करना चाहिए। हमें अपने संवैधानिक दायित्व को समझते हुए देश के कल्याण के लिए एवं उसकी रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को अपनी राष्ट्र की अस्मिता का गौरव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन में शामिल शिक्षक, साथियों व आगंतुकों को धन्यवाद दिया । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन आॅफ साइंस प्रो. कल्पना चौधरी, चीफ प्रॉक्टर नीलम सिंह, एनसीसी अधिकारी स्वाती मिश्रा, प्रियंका, एसएसएस अधिकारी डॉ.मनीषा सिंघल, रेंजर्स अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह, स्पोर्ट्स प्रभारी प्रो. भावना मित्तल, संस्कृति संवर्धन एवं राष्ट्रीय पर्व समिति, संगीत विभाग की डॉ. स्वाति शर्मा, हेमंत शुक्ला, डॉ. किरण, कला विभाग की अर्चना रानी, डॉ. पूनमलता सिंह, डॉ. नाजिमा इरफान का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments