Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMEERUT NEWS: सर्विस रोड, अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज व चकमार्ग की...

MEERUT NEWS: सर्विस रोड, अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज व चकमार्ग की समस्या को लेकर

मेरठ– सर्विस रोड, अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज व चकमार्ग की लगातार चली आ रही समस्या को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के पदा​धिकारी व कार्यकर्ता जिला सचिव प्रशांत चौधरी के नेतृत्व में जिला​धिकारी से मिले। जिला​धिकारी ने रेलवे, फ्रेट कॉरिडोर व एनएएचआई के अ​धिकारियों को मौके पर बुलाया और बैठक कराई।

जिला सचिव प्रशांत चौधरी ने बताया कि सकौती रेलवे स्टेशन से नगली गेट व हितकारी इंटर कॉलेज के पास बने कट पर सबसे अधिक हादसे होते है। उन्होंने हितकारी इंटर कॉलेज से रेलवे स्टेशन तक सर्विस रोड का निर्माण कराए जाने, फ्रेट कॉरिडोर द्वारा अधिग्रहण किए गए चकमार्ग को ग्राम पंचायत या राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने, फाटक संख्या 38 से 39 तक चकमार्ग फ्रेट कॉरिडोर द्वारा अ​धिग्रहण किया गया है।

उस चकमार्ग को पुन: बहाल किए जाने व इस चकमार्ग को पक्का निर्माण कराने, सभी अंडरपास में लाइट की व्यवस्था कराने, अंडरपास में बरसात में होने वाले जलभराव को समय से निकासी कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिला​धिकारी दीपक मीणा ने तत्काल संबं​धित अ​धिकारियों को निर्दे​श दिए। आदेश मिलने पर एनएएचआई व रेलवे के अ​धिकारी सकौती पहुंचे। रेलवे ने पहले ही डेढ़ मीटर जगह देने की बात कह चुका है, वहीं एनएएचआई के अधिकारियों ने भी डेढ मीटर जगह देने का आश्वासन दिया। जिसका वह प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे। इस दौरान चौधरी राजकुमार, चौधरी महकार सिंह, गौरव, सुभाष बंसल, ब्रजपाल पंवार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments