Saturday, August 2, 2025
Homepolitics newsवाराणसी में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर बोले पीएम मोदी, 'मेरा...

वाराणसी में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर बोले पीएम मोदी, ‘मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था’

PM Modi in Varanasi: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यह नया भारत है। यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, स्वदेशी मिसाइलें, स्वदेशी ड्रोन ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को साबित किया है। खासकर हमारी ब्रह्मोस मिसाइलें, इनकी दहशत भारत के हर दुश्मन के भीतर भर गई है।

 

 

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने काशी में 2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए। साथ ही किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बनौली में जनसभा स्थल के मंच से उन्होंने काशी से अपने जुड़ाव का जिक्र किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ का आभार जताया. पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, काशी के मेरे मालिक जनता-जनार्दन, सावन का महीना हो, काशी हो, देशभर के किसानों से जुड़ना हो इससे बड़ा मौका क्या हो सकता है।

महादेव के आशीर्वाद से लिया बदला

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की कितनी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनके परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, बेटियों वेदना मेरा हृदय बहुत तकलीफ से गुजरा. तब मैं, बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे.’

उन्होंने आगे कहा, मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है. ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है. मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं.इससे पहले पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत काशी के हर परिवार को प्रणाम कर की. नम: पार्वती पतये, हर-हर महादेव के साथ संबोधन की शुरुआत की।

जनता से भोजपुरी में भी पीएम मोदी ने की बात

पीएम मोदी ने भोजपुरी में कहा- सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिलय का अवसर मिलल हय. हम काशी के हर परिवार जन के प्रणाम करत हईं।

जिले को दी परियोजनाओं की सौगात

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में 2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए. साथ ही देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त (20 हजार 500 करोड़ रुपए) जारी की. इसके अलावा दालमंडी के प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनौली में जनसभा स्थल पर उनका स्वागत किया. योगी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम का काशी में आगमन हुआ है. पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने का काम ये नया भारत करता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments