- षष्टम वार्षिक महोत्सव 2026 तृतीय दिवस कार्यक्रम।
- जन्मदिवस, विवाह की वर्षगांठ शुभ अवसरों पर श्री हनुमान चालीसा पाठ से समाज मे बढ़ेगी रिश्तों को सहेजनी की कला -आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी
- मानसिक एकाग्रता बनाएं रखने के लिए अपने कार्य स्थल पर साथियों के साथ करे श्री हनुमान चालीसा पाठ -आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी
- आध्यात्मिक शक्ति और आत्मिक बल घटने से कम हुए मनोबल के कारण युवाओं में बढ़ रही है रिश्तों में हत्या जैसे कुकृत्य की प्रवृति -आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी

मेरठ। मंगलवार को नौचंदी ग्राउंड स्थित श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में स्थित में चार दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव के तृतीय दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं नरेंद्र स्वामी जी महाराज गुरु माँ अलका स्वामी जी के साथ कार्यक्रम के मुख्य यजमान दीपक गर्ग,संदीप दत्त गर्ग,दीक्षा गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित करके श्री 108 श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन किया गया।
जीवन प्रबंधन आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी ने मंदिर प्रांगण में सभी को एक साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ कराया आचार्य श्री ने कहा रिश्तों को सहेजने की कला श्री हनुमान जी की भक्ति से प्राप्त की जा सकती है। आज आध्यात्मिक शक्ति और आत्मिक बल घटने से कम हुए मनोबल के कारण युवाओं में रिश्तों में हत्या जैसे कुकृत्य की प्रवृति बढ़ रही है।

आज हमें अपने जीवन के जन्मदिवस विवाह की वर्षगांठ शुभ उत्सवों को श्री हनुमान चालीसा पाठ से जोड़ना है। महंत आचार्य मनीष स्वामी ने बताया कि श्री बालाजी सेवा संस्थान हिन्दू नव संवत्सर प्रारंभ से श्री रामचरितमानस,श्री सुंदरकांड पाठ पर डिप्लोमा कोर्स एवं श्री हनुमान चालीसा प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी करेगा।कल चतुर्थ दिवस कार्यक्रम में स्थापना दिवस पर श्री बालाजी महाराज का दिव्य स्वरूप चोला श्रृंगार, संकीर्तन,भोग भंडार प्रसाद वितरण भी होगा।
108 श्री हनुमान चालीसा पाठ तृतीय दिवस कार्यक्रम में दिनेश मित्तल, जगमोहन लाल,अनिल गुप्ता, विकास चौहान सतीश शर्मा,जगमोहन,विनोद कुमार, आशीष,लोकेश चंद शर्मा,योगेंद्र मंदिर समिति से उपस्थित रहे।
यह खबर बी पढ़िए :-
श्री बालाजी मंदिर नौचंदी मेरठ में हुआ श्री हनुमत महायज्ञ का आयोजन
यह खबर बी पढ़िए :-
मेरठ: श्री बालाजी मंदिर से निकली श्री राम नाम संदेश ध्वज एवं भव्य कलश यात्रा


