- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आरबीआई ने विश्वसनीयता बरकरार रखी,
- ग्लोबल अचीवमेंट हासिल किए
RBI 90 Years: देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री सहित कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया में एक मज़बूत और टिकाऊ प्रणाली माना जा रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार 1 अप्रैल को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के एक दिवसीय दौरे पर हैं। आज ही देश के सबसे बड़े केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को 90 वर्ष पूरे हो गए हैं और नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत भी हुई है। आरबीआई के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे और इन सब ने आरबीआई की भूमिका पर विस्तार से बात की।
पीएम मोदी ने आरबीआई के कामकाज को सराहा
मुंबई, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 90वें वर्ष समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत का रिजर्व बैंक एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचा है। RBI ने अपने 90 साल पूरे किए है। एक संस्थान के रूप में RBI आजादी से पहले और बाद, दोनों ही कालखंड का गवाह है। आज पूरी दुनिया में RBI की पहचान उसके व्यावसायिक विशेषता और प्रतिबद्धता की वजह से बनी है। मैं RBI के सभी कर्मचारियों को RBI के स्थापना के 90 साल पूरे होने की बधाई देता हूं।”
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत का रिजर्व बैंक एक ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचा है। RBI ने अपने 90 साल पूरे किए है। एक संस्थान के रूप में RBI आजादी से पहले और बाद, दोनों ही कालखंड का गवाह है। आज पूरी दुनिया में RBI की पहचान उसके व्यावसायिक विशेषता… https://t.co/fbeRaNoDPC pic.twitter.com/JoGuBkSKvd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं जब 2014 में रिजर्व बैंक के 80 वें वर्ष के कार्यक्रम में आया था, तब हालात एकदम अलग थे। भारत का पूरा बैंकिंग सेक्टर समस्याओं और चुनौतियों से जूझ रहा था। NPA को लेकर भारत के बैंकिंग सिस्टम की स्थिरता और उसके भविष्य को लेकर हर कोई आशंका से भरा हुआ था…और आज भारत के बैंकिंग सिस्टम को दुनिया में एक मज़बूत और टिकाऊ प्रणाली माना जा रहा है। जो बैंकिंग सिस्टम कभी डूबने की कगार पर था, वो बैंकिंग सिस्टम अब प्रॉफिट में आ गया है और क्रेडिट में रिकॉर्ड वृद्धि दिखा रहा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “…आज देश देख रहा है, जब नीयत सही होती है, तो नीति सही होती है। जब नीति सही होती है, तो निर्णय सही होते हैं। और जब निर्णय सही होते हैं, तो नतीजे सही मिलते हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “…देश को ऐसी नीतियां बनाने की जरूरत है, जिससे इज ऑफ डूइंग बैंकिंग बेहतर हो और सभी तक उनकी जरूरत के अनुसार क्रेडिट पहुंच सके।”
आरबीआई के 90 साल पूरे होने पर लॉन्च हुआ सिक्का
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा आरबीआई के 90 साल पूरे होने पर सिक्का लॉन्च कराया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसमें हिस्सा लिया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताई RBI की उपलब्धियों पर खुशी
भारतीय रिज़र्व बैंक की 90वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स ने संचार नीति का उपयोग करके मुद्रास्फीति की उम्मीदों को नियंत्रित करने में RBI द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया है। आगे के मार्गदर्शन के अलावा, इसका (संचार नीति) आरबीआई द्वारा उठाए गए उपायों के औचित्य को समझाने के लिए किया गया था। इस प्रकार, अर्थव्यवस्था में विश्वास पैदा हुआ। BIS ने कहा, महामारी के दौरान आशावाद बरकरार रहा है।”
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्या कहा
भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने के स्मृति समारोह में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, “एक संस्था के रूप में RBI का विकास भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है… दिवाला और दिवालियापन संहिता के अधिनियमन जैसे पथप्रदर्शक संरचनात्मक सुधार और हाल के वर्षों में लचीले मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण को अपनाने से हमें बैंकिंग प्रणाली में चुनौतियों से निपटने और मूल्य स्थिरता को अधिक प्रभावी ढंग से बनाए रखने के कार्य में मदद मिली है। आज की दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों को देखते हुए… रिजर्व बैंक लगातार उभरते रुझानों का मूल्यांकन कर रहा है और बदलते समय के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए आवश्यक नीतिगत कदम उठा रहा है।”
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई गणमान्य अतिथि
आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब हैंडल से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया है। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे। उनके साथ महाराष्ट्र के गवर्नर के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार भी मौजूद रहे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भगवत कराड भी इस मौके पर उपस्थित रहे हैं।