मुंबई। अभिनेता विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के डेटिंग की चर्चा कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में गूंज रही है। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने हमेशा अपने रिलेशनशिप को पर्दे में रखा, जब भी डेटिंग का सवाल आया तो दोनों ने गोलमोल ही जवाब दिया, लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों के सुर बदले-बदले हैं। दोनों खुलकर एक दूजे पर प्यार लुटाने लगे हैं और अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका नहीं थोड़ रहे हैं। अब हाल में दोनों ने एक पब्लिक इवेंट में अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो देखने के बाद दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने भले ही अक्टूबर में हुई अपनी निजी सगाई के बाद अपने रिश्ते पर ज्यादा कुछ न कहा हो, लेकिन हाल ही में हैदराबाद में हुए ‘द गर्लफ्रेंड’ के सक्सेस इवेंट में दोनों ने अपने फैंस को एक ऐसा पल दे दिया, जिसने इंटरनेट पर दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं। रश्मिका की नई फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए जब विजय मंच पर पहुंचे तो माहौल में एक खास सी मिठास घुल गई। जैसे ही उन्होंने रश्मिका का हाथ थामा और प्यार से उसकी ओर देखा, तो चारों ओर कैमरों की फ्लैश लाइट्स चमक उठीं। अगले ही पल, विजय ने सबके सामने रश्मिका के हाथ पर एक प्यार भरा किस दिया और बस वही पल सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। रश्मिका के चेहरे पर आई शमीर्ली मुस्कान ने उस दृश्य को और भी खूबसूरत बना दिया।
फैंस ने वीडियो देखते ही कमेंट सेक्शन को दिलों और इमोजी से भर दिया। किसी ने लिखा, ‘अब्बा! आखिरकार हमें ये पल देखने मिला!’ तो किसी ने चुटकी ली, ‘अब समझ आया, असली गर्लफ्रेंड कौन है!’ यह प्यारा सा लम्हा भले ही कुछ सेकंड का था, कई फैंस ने इसे दोनों की शादी की ओर पहला सार्वजनिक इशारा बताया, हालांकि विजय और रश्मिका अब तक इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
विजय और रश्मिका की कहानी भी किसी फिल्मी प्लॉट से कम नहीं। 2018 में ‘गीता गोविंदम’ और 2019 में ‘डियर कॉमरेड’ में साथ काम करने के बाद ही दोनों के बीच खास दोस्ती की शुरूआत हुई। उसी दौरान रश्मिका ने कन्नड़ अभिनेता रक्षित शेट्टी से अपनी सगाई तोड़ दी थी। लेकिन अब सब साफ है, विजय की टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स से पुष्टि की कि दोनों ने अक्टूबर में सगाई कर ली है और अगले साल फरवरी में शादी की तैयारियां चल रही हैं।



