Wednesday, July 16, 2025
Homeन्यूज़सांवले रंग ने रानी मुखर्जी से कराया संघर्ष

सांवले रंग ने रानी मुखर्जी से कराया संघर्ष

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई इनसाइडर और आउटसाइडर लड़कियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। इनमें से कई स्टार बनीं, तो कई दर्शकों का दिल जीतने में असफल रहीं और कुछ एक-दो फ्लॉप देने के बाद गायब हो गईं। लेकिन, इस तस्वीर में दिख रही वो पहली एक्ट्रेस हैं, जिसने अपनी पहली ही फिल्म से बॉक्स आॅफिस हिला दिया था। इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख, आमिर, सलमान के साथ काम किया है। न सिर्फ काम किया है, बल्कि तीनों खानों के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं। वह आॅफ स्क्रीन किंग खान और भाईजान के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड भी शेयर करती हैं। नामी फिल्मी घराने से होने के बावजूद, इस बॉलीवुड हसीना को कभी छोटे कद और सांवलेपन के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था। आज वह फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। यह एक्ट्रेस 10वीं क्लास में थी जब सलमान खान के पिता सलीम खान ने उन्हें एक फिल्म आॅफर की थी। लेकिन, एक्ट्रेस के पिता ने यह आॅफर ठुकरा दिया था।

हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी की, जिनका जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था। रानी एक फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और काजोल, तनीषा मुखर्जी उनकी कजिन बहन हैं। रानी के दादा, चाचा, मौसा सभी फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऐसे में लोगों का मानना है कि फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से रानी को फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से एंट्री मिल गई। लेकिन, उनके लिए फिल्मी दुनिया में एंट्री करना बहुत मुश्किल था क्योंकि अपनी हाइट और रंग-रूप की वजह से रानी को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। मशहूर स्टारकिड होने के बाद भी उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा।

रानी मुखर्जी ने बंगाली सिनेमा में अपनी शुरूआत फिल्म बियेर फूल (1996) से की क्योंकि उस वक्त उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा था। फिर उसी साल वह बॉलीवुड फिल्म राजा की आएगी बारात में दिखाई दीं और उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया। इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत चमक गई और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आदित्य चोपड़ा को रानी का काम बहुत पसंद आया। कमाल की बात यह थी कि इसी दौरान करण जौहर अपनी फिल्म कुछ कुछ होता है में टीना के किरदार के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे। फिर आदित्य के कहने पर करण ने जब रानी की तस्वीर देखी, तो उन्होंने मना एक्ट्रेस को रिजेक्ट कर दिया। लेकिन, जब इस रोल के लिए कोई नहीं मिला तो रानी को फिल्म के लिए चुना गया।

फिर बॉलीवुड की रानी ने कमाल कर दिया और आमिर खान के साथ फिल्म गुलाम और शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है में दिखाई दीं। ये दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और इसके बाद रानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रानी मुखर्जी ने सलमान खान के साथ चोरी चोरी चुपके चुपके और कहीं प्यार ना हो जाए जैसी हिट फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments