– दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर अज्ञात वाहन से टक्कर, बहनोई गंभीर घायल।
रामपुर। दिल्ली-लखनऊ हाईवे 24 बाईपास पर मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि एक भीषण सड़क हादसे में आईशर कैंटर चालक की जलकर मौत हो गई। कैंटर में सवार उसका बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार आईशर कैंटर ने हाईवे किनारे खड़े एक अज्ञात वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर के केबिन में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते पूरा केबिन लपटों की चपेट में आ गया। हादसे में लुधियाना (पंजाब) के ढूंढधारी कला निवासी कैंटर चालक गुरजिंदर केबिन में फंस गए और उनकी जलकर मौत हो गई।
उनके साथ बैठे बहनोई अमनदीप पुत्र कर्मजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। अमनदीप ने अपने साले को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि दोनों बरेली से दिल्ली की ओर जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस के इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने अन्य वाहन की सहायता से जले हुए केबिन से गुरजिंदर के कंकाल को बाहर निकाला। बाद में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की एंबुलेंस और हाइड्रा मौके पर पहुंचे।
हाइड्रा की मदद से दुर्घटनाग्रस्त आईशर कैंटर को अजीतपुर पुलिस चौकी भिजवाया गया। घायल अमनदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटनास्थल का जायजा लेने एडिशनल एसपी अनुराग सिंह और सीओ सिटी जितेंद्र कुमार भी पहुंचे।
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल है। जिस अज्ञात वाहन से आईशर कैंटर की टक्कर हुई थी, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

