Home उत्तर प्रदेश Meerut गार्गी स्कूल में आकर्षण बना राम मंदिर

गार्गी स्कूल में आकर्षण बना राम मंदिर

0
गार्गी स्कूल में आकर्षण बना राम मंदिर
  • बीस जनवरी को रामायण का मंचन

शारदा न्यूज़, मेरठ। गंगा नगर स्थित गार्गी गर्ल्स स्कूल में बना भव्य राम लला मंदिर जहां आकर्षण और आस्था का केंद्र बन गया है। बीस जनवरी को शाम चार बजे रामायण का मंचन किया जाएगा।

गार्गी स्कूल की प्रधानाचार्या वाग्मिता त्यागी ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए स्कूल में थर्मोकोल से मंदिर बनाया गया है। मंदिर के अंदर भगवान राम का चित्र भी लगाया गया है। इस मंदिर को बनाने में सीनियर छात्राओं ने मेहनत की है। उन्होंने बताया कि बीस जनवरी को श्रीमद रामायण का मंचन छात्राएं करेंगी। करीब 45 मिनट के मंचन में भगवान राम का जन्म, स्वंवर,वनवास, सीताजी का अपहरण आदि प्रसंग मंचित किए जायेंगे। स्कूल की सीनियर कोऑर्डिनेटर पूजा शर्मा के निर्देशन में मंदिर बनाया गया और श्वेता शर्मा मंचन का निर्देशन करेंगी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मेयर हरिकांत अहलूवालिया, ज्वाइंट डायरेक्टर वित्त मंत्रालय डॉक्टर शैलेंद्र सिंह रहेंगे। मंचन शाम चार बजे शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here