अयोध्या। सीएम योगी ने कहा भगवान राम का यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्म गौरव का प्रतीक है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर लहराता यह केसरिया ध्वज धर्म, मयार्दा, सत्य, न्याय और राष्ट्र धर्म का प्रतीक है। पिछले 500 वर्षों में साम्राज्य बदले और पीढ़ियां बदली परंतु आस्था हमेशा अडिग रही। जब फरर जैसे संगठन के हाथों में कमान आई तो एक ही उद्घोष हुआ कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे। लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वही बनाएंगे। यहां हर दिन एक पर्व है और हर दिशा में राम राज्य की अनुभूति हो रही है। मोहन भागवत ने कहा आज का दिन हर सभी के लिए सार्थकता का दिन है। जिन लोगों ने इस काम के लिए प्राण दिए, उनकी आत्मा आज तृप्त हुई होगी।

उन्होंने कहा राम राज्य का ध्वज कभी अयोध्या में फहरा करता था, वो ध्वज आज हमने अपनी आंखों से देखा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुबह एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया, रोड शो के बाद प्रधानमंत्री संप्त मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।



