शारदा रिपोर्टर मेरठ। वेस्ट एंड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन के पावन त्योहार के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की राखियां बनाई।
उन्होंने चावल, दाल, रुई, फल, सितारे, गोटे आदि का प्रयोग करके आकर्षक और सुंदर राखियां तैयार की। इसके अलावा, बच्चों ने अनेक प्रकार की दालों, प्राकृतिक घास-फूस, फूलों, पत्तियों से राखी बनाकर उन पर सुंदर-सुंदर स्लोगन भी लिखे, जो रक्षा बंधन के महत्व और भाई-बहन के प्यार को दशार्ता है साथ ही बच्चों ने इसी प्यार को और बढ़ावा देते हुए वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ों को भी राखी बांधी तथा प्रण लिया कि जैसे वह अपने परिवार की रक्षा करते हैंउसी तरह से ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायेंगे।
प्रतियोगिता के बाद, बच्चों में अपनी खुशी का इजहार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को राखी बांधी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता की प्रशंसा की और उन्हें रक्षा बंधन के महत्व के बारे में बताया और भाई-बहन के रिश्ते के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन का त्योहार न केवल भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है, बल्कि यह हमें अपने रिश्तों की सुरक्षा और सम्मान के महत्व को भी सिखाता है।