शारदा रिपोर्टर मेरठ। सपा से आगरा निवासी राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणी महाराणा सांगा के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में गुरुवार को हिन्दू वादी नेता सचिन सिरोही के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि बीते कुछ दिनों पहले जिस प्रकार राज्य सभा संसद में सपा के राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन ने भारत के वीर महापुरूष जिन्होने 80 घाव अपने तन पर लिये व दुश्मनों से हार नहीं मानी। उस महापुरूष के बारे में जो अभद्र टिप्पणी सपा सांसद द्वारा की गयी, उसका राजपूत व सर्व समाज पुरजोर विरोध करता है और यह कदापि बर्दाश्त करने योग्य नही है।
हमारा राजपूत समाज उक्त सांसद की अभद्र टिप्पणी से काफी नाराज है। हमारा समाज चाहता है कि उक्त सपा सांसद के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रामजी लाल सुमन की राज्यसभा से सदस्यता भी समाप्त करने की मांग की।