नानू नहर में जल स्तर बढ़ा
-
नानू नहर में जल स्तर बढ़ा।
-
दीवार धंसने से हड़कंप, अधिकारी पहुंचे।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। वेस्ट यूपी में हो रही लगातार भारी बारिश से जहां आमजन का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं बरसात की वजह से नानू गंगनहर का जलस्तर बढ़ने से उस पर नवनिर्मित पुल के संपर्क मार्ग की दीवार धंसने से हड़कंप मच गया है।
वहीं साथ ही मूसलाधार बारिश में पुराने और नए पुल के बीच की मिट्टी का कटान होने से दीवार न केवल तिरछी हुई है बल्कि उसमें दरार भी आ गई है। कांवड़ियों के आवागमन से हादसे आशंका बढ़ गई है।
एसडीएम और तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि इसके समाधान के लिए टीम लगा दी गई ताकि कांवड़ियों को असुविधा न हो।
बता दें कि आज रविवार को भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में नानू गंगनहर पर नवनिर्मित नए पुल और पुराने पुल के बीच की मिट्टी का कटान जारी है।
दरअसल, मानसून की पहली बारिश में ही नानू गंगनहर के नए और पुराने पुल के बीच मिट्टी का कटान हो गया, जिससे नवनिर्मित गंगनहर पुल के संपर्क मार्ग की दीवार की तिरछी हो गई और सड़क में दरार आ गई है। उधर, कांवड़ पटरी मार्ग की तरफ से मिट्टी कटान के चलते नीचे बैठ रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान पुल पर खिसकी दीवार के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।