Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutबारिश ने तोड़ा बेंगलुरू जैसी सड़कों का ख्वाब, हो गए हर जगह...

बारिश ने तोड़ा बेंगलुरू जैसी सड़कों का ख्वाब, हो गए हर जगह गड्ढे

  • अधिकांश सड़कों में पहले से थे गड्ढे,
  • बारिश के बाद बढ़ गई गहराई और चौड़ाई।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद में बैंगलरु जैसे शहरों की तर्ज पर बनने वाली सड़कों के ख्वाब दिखाने वाले अधिकारी सड़कों की बदहाली पर चुप्पी साधे बैठे हैं। मेरठ में करोड़ों रुपए से बनी सड़कों में हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। इन गड्ढों को भरने के लिए नगर निगम को दो करोड़ की मशीन मिली थी। लेकिन, उसका भी कोई अता पता नहीं है। वहीं अब शुक्रवार से हुई बारिश ने इन गड्ढों का आकार और ज्यादा बढ़ा दिया है।

 

 

मेरठ महानगर में करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क छह महीने में क्षतिग्रस्त हो रही है। टूटी सड़क और अनगिनत गड्ढों का पेचवर्क करने के लिए नगर निगम ने फिर तीन करोड़ का बजट तैयार कर लिया था। लेकिन सवाल यह उठता है कि, सड़क कुछ समय बाद ही बदहाल हो गई। जबकि, हल्की सी बरसात में शहर की सड़कें गढ्डों में तब्दील हो गई। सड़क की खराब गुणवत्ता पर नगर आयुक्त ने ठेकेदारों के भुगतान से कटौती और कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद नतीजा शून्य रहा। अब निगम ने 35 किमी लंबी सड़क में पेचवर्क कराने के लिए टेंडर अपलोड करने की तैयारी कर ली है। घटिया सामग्री लगाकर सड़कों का निर्माण कराया गया।

और नगर निगम भुगतान करता रहा। टूटी सड़कों की शिकायत पर मुख्य अभियंता निर्माण ने अवर अभियंताओं से सड़क की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें शहर में 35 किमी लंबी सड़क में गड्ढे और पेचवर्क में तीन करोड़ रुपए खर्च होना बताया गया। इसका बजट निगम ने बनाया है।
वहीं, नगर आयुक्त ने सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए निर्माण विभाग के अभियंता पर
कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। हालांकि, इन टूटी सड़कों में पेचवर्क कराया गया था। लेकिन कुछ समय बाद फिर सड़कें बदहाल स्थिति में पहुंच गई।

गायब हो गई दो करोड़ की रोड एंबुलेंस: पेचवर्क के लिए निगम ने दो करोड़ की दो रोड एंबुलेंस खरीदी थी। दावा किया गया था कि, यह एंबुलेंस सड़क के गड्ढों को तुरंत भरने का काम करेंगी। लेकिन इन एंबुलेंस का भी कुछ पता नहीं। बताया जा रहा है कि अब पेचवर्क के लिए नया बजट बनाया जा रहा है।

45 जगह होगा पेचवर्क: शहर में 45 जगहों पर पेचवर्क का प्रस्ताव है। वार्ड-68 में कंपोजिट विद्यालय से शिव मंदिर तक 2.70 लाख, डाबका में एनएच-58 से रजवाहे के पुल तक 5.91 लाख, कंकरखेड़ा में आंबेडकर द्वार से नाले की पुलिया तक 6.79 लाख, कृष्णानगर में पीएसी नाले से रेलवे लाइन तक छह लाख, जनता कॉलोनी से पल्हैड़ा तक 5.35 लाख, पल्लवपुरम फेस-2 में 7.41 लाख रुपये में काम होना है।

बरसात से सड़कों में गड्ढे हुए हैं। खराब गुणवत्ता पर ठेकेदारों के भुगतान से कटौती की जाएगी।पेचवर्क के लिए निगम ने बजट तैयार किया है। इसके लिए आॅनलाइन टेंडर के बाद काम होगा। जाएगा। -देवेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments