Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutहस्तिनापुर: एसएसपी के निर्देश पर चार ओयो पर छापेमारी से मचा हड़कंप

हस्तिनापुर: एसएसपी के निर्देश पर चार ओयो पर छापेमारी से मचा हड़कंप

शारदा न्यूज़, मेरठ। गुरूवार को एसएसपी रोहित सजवाण ने सीओ सदर देहात देवेश कुमार को गोपनीय आधार पर भेजकर हस्तिनापुर क्षेत्र के ओयो होटल की चैकिंग कराई तो पोल खुल गई। सभी होटल मुख्य मार्ग पर ही संचालित होते पाए गए। मुख्य मार्ग पर शराब के ठेके के समीप यूवी इन होटल में छापा मारा तो चार जोडे अलग अलग कमरो मे पकडे गए। छापेमारी से अन्य ओयो होटल संचालकों मे हडकंप मच गया और मौके से फरार हो गए।

 

फ़ोटो: होटल पर तालाबंद करती पुलिस

दरअसल बता दें कि एसएसपी के आदेश पर सीओ सदर देहात ने पुलिस बल के साथ कस्बे के ओयो होटलों में छापामारी की। छापेमारी में एक होटल से चार जोड़े पकडे गए। बाकी सभी ओयो होटल संचालको में हडकंप मच गया और ताला बंद कर गायब हो गए।

 

जानकारी के अनुसार, कस्बे व आसपास के क्षेत्र मे ओयो होटल का काफी प्रचलन बढ गया है। बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के ओयो लिखकर ही होटल संचालित किये जा रहे है। बुधवार की रात्रि जेपी होटल में हुई बडी घटना से प्रशासन हरकत में आया और बडी कार्यवाही की। गुरूवार को एसएसपी रोहित सजवाण ने सीओ सदर देहात देवेश कुमार को गोपनीय आधार पर भेजकर हस्तिनापुर क्षेत्र के ओयो होटल की चैकिंग कराई तो पोल खुल गई। सभी होटल मुख्य मार्ग पर ही संचालित होते पाए गए। मुख्य मार्ग पर शराब के ठेके के समीप यूवी इन होटल में छापा मारा तो चार जोडे अलग अलग कमरो मे पकडे गए। छापेमारी से अन्य ओयो होटल संचालकों मे हडकंप मच गया और मौके से फरार हो गए। टीम सभी जोडों को थाना पर ले गई। इसके अलावा महावीर रेजीडेंसी‚ आशीर्वाद होटल‚ ग्रीन होटल आदि पर भी छापेमारी की गई। जिसमें से कई होटल संचालक बंद कर फरार हो गया। जबकि एसएसपी द्वारा कराई गई कार्यवाही की हस्तिनापुर पुलिस को भनक तक नही लगी और हस्तिनापुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया। ये केवल बानगी भर है। कस्बे में लगभग आधा दर्जन ओयो होटल संचालित किए जा रहे है।

 

सीओ मवाना आशीष शर्मा थाने पर पहुंचे और पकडे गए युवक व युवतियों से पूछताछ की। बताया कि फिलहाल उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिए गए है। एक जोडा नाबालिग प्रतीत हो रहा है‚ उनका आधार कार्ड भी होटल में अंकित नही था। जिसकी जांच की जा रही है।

 

शाम के समय एसडीएम मवाना अखिलेश यादव व सीओ आशीष शर्मा की मौजूदगी में पुलिस ने होटल को बंद कर दिया गया है और होटल का एंट्री रजिस्टर‚ डीवीआर व होटल की चाबी भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments