Friday, June 27, 2025
HomeDelhi Newsपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी बोले- "मेरी शक्ति,...

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी बोले- “मेरी शक्ति, मेरी दादी !”


नई दिल्ली। आज मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर एक भावनात्मक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी शक्ति उनकी दादी हैं।

 

 

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरी शक्ति, मेरी दादी!  जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसकी हमेशा रक्षा करूंगा। आपकी यादें हमेशा साथ हैं, दिल में।”

 

 

 

 

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी ने ‘शक्ति स्थल’ पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

 

 

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि पर UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने उन्हें शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments