spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutराधा कृष्ण के प्रेम का रिश्ता बंधनों में बंधेगा 2 जनवरी को

राधा कृष्ण के प्रेम का रिश्ता बंधनों में बंधेगा 2 जनवरी को

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्री राधा गोविंद व्याहुला महामहोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से होगा। सेहरा बांध दूल्हा बने ठाकुर जी की घोड़ी पर निकलेगी बारात। आगामी 2 जनवरी को मेरठ में राधा कृष्ण का प्रेम का रिश्ता बंधनों में बंधेगा।

2 जनवरी को अन्नपूर्णा मंदिर सादर मेरठ कैंट में प्रात:11 बजे राधा गोविंद जी की लग्न सगाई होगी। तत्पश्चात हल्दी और मेंहदी की रस्म बड़ी धूम धाम से की जाएगी। इस अद्भुत विवाह समारोह में घराती और बराती सब भक्त होंगे।

3 जनवरी को दूल्हा ठाकुर जी को फूलों का सहरा पहनाया जायेगा, उसके बाद अन्नपूर्णा मंदिर से लगभग दोपहर 2 बजे भव्य घुड़चढ़ी निकाली जाएगी, घुड़चढ़ी सदर क्षेत्र से होते है ग्रैंड औरा बैंकेट हाल पहुंचेगी, वहां पर ठाकुर जी व्यवहुला महोत्सव में जयमाला, विवाह गायन आदि कार्यक्रम होंगे।

कार्यक्रम में वृंदावन से संतो का आगमन भी रहेगा, सुप्रसिद रसिक संत श्री चित्र विचित्र महाराज, श्री धाम वृंदावन से पूर्णिमा दीदी का सानिध्य रहेगा, दिल्ली से सुशांत वशिष्ठ, राहुल मेहता, मुजफ्फर नगर से भैया कार्तिक आदि भजन गायक उपस्थित होकर अपने भाव रखेंगे। अतुल गर्ग, दीपक अग्रवाल, हिमांशु शर्मा, आशीष अग्रवाल, अमन अग्रवाल, नितिन गुप्ताराजू वर्मा आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts