- यूएई के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डा. प्रमोद ने दिया विशेष व्याख्यान।
शारदा न्यूज, मेरठ। भौतिक विज्ञान विभाग चौघरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर सीवी रमन सभागार में आबूधाबी यूएई से आए हुए डॉ प्रमोद कुमार द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया। डा. प्रमोद कुमार ने यह विशेष व्याख्यान फोटोनिक इंटेलीजेंस पर आधारित क्वांटम सक्षम डिसीजन मैकर पर प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि फोटॉन के माध्यम से हम जटिल कंप्यूटेशनल समस्याओं को हल कर सकते हैं। साथ ही फोटॉन एक इंटलीजेंट चरित्र रखता है। जिसके माध्यम से हम भविष्य में इसका इस्तेमाल कठिन समस्याओं को हल करने व निर्णय लेने में सक्षम होगा। यह बात आबूधाबी स्थित क्वांटलेज प्रयोगशाला के निदेशक डा. प्रमोद कुमार ने अपने विशेष व्याख्यान के दौरान कही।