मेरठ। पंजाबी समाज को उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में भागीदारी मिले इसको लेकर पंजाबी समाज महासमिति उत्तर प्रदेश ने ताल ठोंक दी है।
पंजाबी समाज महासमिति द्वारा सोमवार को कैंट स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाबी समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय तथा स्थानीय पदाधिकारियों ने भाग लेते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भागीदारी देने की मांग की।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष निशान्त परूथी व राष्ट्रीय संयोजक प्रवीन सेठी ने बताया कि पंजाबी कौम बहुत मेहनती और स्वाभिमानी कौम है। पंजाबी समाज ने जनसंघ के समय से ही भाजपा का तन-मन-धन से साथ दिया है और पार्टी के आदेश को ही सर्वोपरि माना है। अब समय आ गया है कि पार्टी को पंजाबी समाज के बारे में भी विचार करना चाहिए। इतनी मेहनत के बावजूद पार्टी ने हमारे समाज के अधिकतर लोगों को लोकसभा टिकिट से वंचित रखा है, जबकि प्रदेश में पंजाबी समाज के 60 लाख से अधिक मतदाता भाजपा समर्थक हैं। हम लोग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं से आग्रह करते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में पंजाबी समाज के योग्य कार्यकतार्ओं को पार्टी को ओर से टिकट दिया जाए।