Home उत्तर प्रदेश Meerut अन्तर्महाविद्यालय बाक्सिंग चैम्पियनशिप में लगे पंच

अन्तर्महाविद्यालय बाक्सिंग चैम्पियनशिप में लगे पंच

0

शारदा न्यूज, मेरठ। एनएएस कॉलेज द्वारा आयोजित करायी जा रही दो दिवसीय बाक्सिंग में महिला-पुरुष वर्ग के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का उदघाटन महाविद्यालय परिसर के बाक्सिंग हॉल में किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि डा. सरोजनी अग्रवाल सदस्य विधान परिषद, विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अवैतनिक सचिव अमित कुमार शर्मा एवं प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल, उपप्राचार्य प्रो. सुनील कुमार शर्मा द्वितीय व डा. संजय कुमार क्रीड़ा सचिव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

चैम्पियनशिप में सीसीएस विश्ववविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न 33 महाविद्यालयों से 54 पुरूष तथा 17 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहें है। गुरुवार को विभिन्न भार वर्ग में महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों की बाउट करायी गयी।

उदघाटन समारोह में विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में डा. भीष्म सिंह, प्रो. अनिल मिश्रा, आयोजन सचिव डा. शिवा भारद्वाज विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा, डा. मनोज कुमार, शारीरिक शिक्षा, डा. राद्यवेन्द्र भारद्वाज, डा. कपिल, डा. विवेक त्यागी, डा. चन्दन उपाध्याय, डा. प्रफुल राठी, विश्वविजित कुमार, डा. सुनील ढाका तथा विभिन्न कॉलेजो से आये टीम के मैनेजर व कोचों के साथ निर्णायक मण्डल में राजेन्द्र सिंह, अमरदीप, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, राजन, कु. ज्योति व एससी शर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here