– हस्तिनापुर के सी ब्लॉक में चल रहा निर्माण कार्य बना चर्चा का विषय।
शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। क्षेत्र में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की सख्ती के दावों के बावजूद जगह-जगह नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य जारी है। ताजा मामला हस्तिनापुर के सी ब्लॉक का बताया जा रहा है, जहां बिना अनुमति के निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सी ब्लॉक में हो रहा यह निर्माण न तो स्वीकृत नक्शे के अनुरूप है और न ही इसके लिए संबंधित विभाग से कोई अनुमति ली गई है। इसके बावजूद खुलेआम निर्माण सामग्री लाई जा रही है और मजदूर लगातार काम कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ अधिकारियों की नजरों के सामने होने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि अवैध निर्माण के कारण न केवल कॉलोनी की मूल संरचना प्रभावित हो रही है, बल्कि भविष्य में जल निकासी, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी असर पड़ सकता है। लोगों का यह भी कहना है कि यदि समय रहते ऐसे निर्माण कार्यों को नहीं रोका गया तो अन्य लोग भी नियमों की अनदेखी कर अवैध निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
स्थानीय नागरिकों ने कई बार संबंधित विभाग और नगर प्रशासन को शिकायतें दी हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि अवैध निर्माण करने वालों को कथित रूप से संरक्षण मिल रहा है, जिसके चलते कार्रवाई में देरी हो रही है।
वहीं, इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन ने बताया जांच की जा रही है। जांच के बाद यदि निर्माण अवैध पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, सी ब्लॉक में जारी यह निर्माण कार्य क्षेत्र में चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है।
अवैध निर्माण करने वालों को नहीं कार्रवाई का डर
इससे पहले भी हस्तिनापुर में काफी अवैध निर्माण हो चुके है। हस्तिनापुर में अवैध निर्माण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अवैध निर्माण करने वालों के हौसले इतने बुलंद है वह कुछ ही दिनों में अवैध निर्माण कर लेते हैं। क्योंकि उन पर प्रशासन कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करता, इसलिए कहीं पर भी जमीन घेर कर वह अपनी बिल्डिंग खड़ी कर देते हैं।


