– चैंबर तोड़े जाने के विरोध में सड़कें की जाम, कोर्ट कार्य बहिष्कार।
प्रयागराज। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में अधिवक्ताओं का आक्रोश दूसरे दिन भी जारी है। बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने कचहरी की सड़कों पर चैंबर का मलबा रखकर जाम लगाया। जिला अधिवक्ता संघ के आसपास सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना वकालत चैंबर तोड़ना गैरकानूनी है। यह अधिवक्ताओं के पेशेवर अधिकारों का उल्लंघन है।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी और चैंबरों का पुनर्निर्माण नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि मांगें न मानने पर आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमानुसार की गई है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। वैकल्पिक पार्किंग और चैंबर की व्यवस्था के लिए सुझाव मांगे गए हैं। न्यायालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बातचीत से समाधान की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अधिवक्ताओं का रुख अभी नरम नहीं पड़ा है।