Home CRIME NEWS यूट्यूबर एल्विश यादव और गायक राहुल फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त

यूट्यूबर एल्विश यादव और गायक राहुल फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त

- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूट्यूबर एल्विश यादव और गायक फाजिलपुरिया की लगभग 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है।

0

लखनऊ- रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करने के आरोपों से घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव व पंजाबी गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया की करीब 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया। ईडी ने बीते दिनों दोनों से लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ भी की थी।

ईडी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनमें राहुल फाजिलपुरिया की बिजनौर जिले में तीन एकड़ कृषि जमीन शामिल है। इसे फाजिलपुरिया ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। जबकि एल्विश की हरियाणा स्थित जमीन को एजेंसी ने जब्त किया है। वहीं दोनों के बैंक खातों में जमा करीब तीन लाख रुपये भी जब्त कर लिए गए हैं।

 ’32 बोर’ गाने से यूट्यूब से हुयी 52 लाख की कमाई

दरअसल, ईडी की जांच में राहुल फाजिलपुरिया के गाने ’32 बोर’ से यूट्यूब से हुई 52 लाख रुपये की कमाई के पुख्ता सुराग सामने आए थे। इसके बाद इन संपत्तियों को जब्त किया गया। एजेंसी ने फाजिलपुरिया के गानों को शूट करने वाली चंडीगढ़ की स्काई डिजिटल कंपनी के बैंक खाते में जमा करीब 2 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं। बता दें कि ईडी ने बीते दिनों एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को राजधानी स्थित अपने जोनल कार्यालय में तलब करके पूछताछ भी की थी। ईडी के अधिकारी दोनों की बाकी चल-अचल संपत्तियों को भी तलाश रहे हैं।

एल्विश पर सांपों के विष सप्लाई का है आरोप

एल्विश यादव ने कथित तौर पर रेव पार्टियों में सांपों का जहर की सप्लाई की थी। सप्लाई करने के एवज में जो पैसे मिले थे, ईडी ने उसी से संबंधित मामले में एल्विश और बाकी लोगों से पूछताछ की थी। इसके बाद इनकी प्रॉपर्टी की जब्त करने की कार्रवाई की गई है। केंद्रीय एजेंसी ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला पुलिस द्वारा एल्विश और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर और चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद मई में मामला दर्ज किया था और पीएमएलए के तहत आरोप लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here