Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजमानत पर आए हत्यारोपी को लेकर निकाला जुलूस, वीडियो वायरल

जमानत पर आए हत्यारोपी को लेकर निकाला जुलूस, वीडियो वायरल


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को कुछ लड़के कंधे पर ऊपर उठाए हुए नजर आ रहे हैं और युवक के गले में फूलो की माला डाली हुई हैं यह युवक शुक्रवार को जेल से जमानत पर बाहर आया बताया जा रहा है।

 

वीडियो वायरल-

 

जानकारी के अनुसार दो साल पहले आईआईएमटी कॉलेज गंगानगर के एलएलबी के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में कायस्थबढ्डा निवासी कादिर राजपूत भी नामजद था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया था। कादिर तभी से जेल में था। शुक्रवार को कादिर जमानत पर बाहर आया, तो उसके साथियों और गांव के लड़कों ने उसे किसी नेता की तरह कंधे पर बैठाया और गले में फूलमाला डालकर जुलूस की शक्ल में जेल के बाहर से लेकर आए।

 

इसके बाद कादिर ने साथियों के साथ गाड़ियों के काफिले से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचा और वहां स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। कादिर राजपूत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली का चचेरा भाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments