Tuesday, August 12, 2025
Homeदेशजस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया शुरू, लोकसभा स्पीकर ने बनाई...

जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने की प्रक्रिया शुरू, लोकसभा स्पीकर ने बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

नई दिल्ली। संसद के चालू मॉनसून सत्र के 17वें दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन को रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत पक्ष-विपक्ष के नेता समेत 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने का प्रस्ताव मिलने की जानकारी दी। उन्होंने प्रस्ताव स्वीकृत करने की जानकारी देते हुए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का भी ऐलान कर दिया है।

विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शाम तीन बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग शुरू करने का स्पीकर ओम बिरला ने ऐलान कर दिया है। स्पीकर के इस ऐलान के बाद लोकसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं। इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मूुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया है।
जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मुझे रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत कुल 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से प्रस्ताव मिला है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए समावेदन मिला है।

स्पीकर ने जस्टिस वर्मा पर लगे कदाचार के आरोप का भी जिक्र किया और तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान कर दिया है। स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वीबी आचार्य वरिष्ठ की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव नियमों के अनुरूप मिला, जिसके बाद मैंने यह कमेटी गठित की है। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। हंगामे के कारण उपसभापति हरिवंश ने आसन से कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments