शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सीसीएसयू की यूजी व पीजी प्राइवेट परीक्षा के फार्म अब 20 फरवरी तक भरे जा सकते है। जबकि 11 मार्च से दो पारियों में शुरू कराने का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। परीक्षा में समय होने की वजह से विवि प्रशासन ने छात्रहित में परीक्षा फार्म भरने की अवधि 20 फरवरी तक फार्म भरने की अवधि बढ़ाई है। विवि को उम्मीद है शिक्षा सत्र 2023-24 की प्राइवेट व बैक परीक्षा में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 11 मार्च से यूजी व पीजी प्राइवेट की परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम तैयार कर लिया है, जो अप्रैल के मध्य तक संपन्न करा ली जाएंगी। यह परीक्षाएं सुबह 10 से एक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक दो पारियों में कराई जाएंगी। यूजी व पीजी प्राइवेट परीक्षाओं क कार्यक्रम करीब-करीब तय कर लिया गया है। इसलिए छात्रहित में यूजी व पीजी के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक कर दी है।