Home उत्तर प्रदेश Shamli निजी बस चालक-परिचालकों ने की हड़ताल

निजी बस चालक-परिचालकों ने की हड़ताल

- बसों को एआरटीओ कार्यालय पर किया खड़ा

0

शामली। बस स्टैंड के पास टेंपो में नियम विरुद्ध सवारी भरने और विरोध करने पर बस एजेंट से मारपीट करने के विरोध में दोपहर को निजी बस के चालक-परिचालकों ने हड़ताल कर दी। चालक-परिचालक बसों को लेकर एआरटीओ कार्यालय पर पहुंचे और टेंपो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। एआरटीओ के जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देने पर चालक-परिचालक बस लेकर लौटे। इस दौरान करीब दो घंटे तक निजी बसों का संचालन बाधित रहा।

निजी बस मालिक शमीम व खुर्शीद के साथ चालक और परिचालकों ने बसों की हड़ताल कर संचालन बंद कर दिया। इसके बाद चालक-परिचालक एआरटीओ कार्यालय पर पहुंचे। चालक-परिचलकों ने एआरटीओ रोहित राजपूत को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वे मुजफ्फरनगर-जमुना ब्रिज की बसों के चालक-परिचालक है। शामली में अजंता चौक व विजय चौक पर टेंपो में अवैध रूप से क्षमता से भी अधिक सवारी भरी जाती है, जिस कारण बसों के लिए सवारी नहीं मिलती जबकि उनके पास परमिट है।
आरोप है कि बस अड्डे के पास टेंपो में सवारी भरने का विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है। रविवार शाम को भी टेंपो चालक ने बस एजेंट से मारपीट की। इसके बाद टेंपो चालक ने अपनी पत्नी की तरफ से एजेंट के खिलाफ पुलिस से झूठी शिकायत कर दी। इसी तरह की घटनाएं आए दिन उनके साथ होती रहती है। एआरटीओ रोहित राजपूत ने बस के चालक-परिचालकों को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान संजीव, अंकित, बोबी, नईम, वाजिद, बिलाल, तेज सिंह, विनोद कुमार, सुनील व कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here