शारदा रिपोर्टर मेरठ। स्कूल की प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार को थापर नगर की रहने वाली शाहाना कलक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा। शाहाना ने बताया कि वह पिछले 70 वर्षों से थापर नगर में रह रही है। इस जगह में करीब 10 परिवार निवास कर रहे है।
प्रार्थिनी एक विधवा महिला है तथा दूसरो के घरों में काम करके किसी तरह अपनी गुजर बसर कर रही है। थापर नगर मेरठ के पास आल सेन्टस स्कूल बना हुआ है, जिसकी प्रधानाधार्या डोली ओगस्टीन बिना कित्ती हक व अधिकार केहमें जबरन बेदखल करना चाहती है।
शहाना ने आरोप लगाया कि जब हम लोगों ने अपने आवासीय कमरे छोडने से मना किया,तो प्रधानाचार्या धमकी दे रही है। जबकि, प्रधानाचार्या का ट्रस्ट की उक्त भूमि से कोई वास्ता नहीं है। ट्रस्ट एलडीटीए के डायरेक्टर अनिल डेविड को हम लोगों के ट्रस्ट की उक्त जमीन में रहने व कमरों की मरम्मत आदि करने में कोई एतराज नहीं है।


